महराजगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन द्वारा प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के नई कार्यकारिणी को किया गया सम्मानित

महराजगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा एक होटल में प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के नए कार्यकारिणी में नियुक्त हुए अध्यक्ष एंव कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बैठक में अध्यक्ष आलोक रंजन सर (डिवाइन पब्लिक स्कूल महराजगंज), बी० के त्रिपाठी जी (बिशप एकेडमी), अजय कुमार रामचंद्रन (केनफाउंट एकेडमी), दुर्गेश सिंह जी(पैरामाउंट एकेडमी), महेन्द्राननद जायसवाल(कॉस्मोपोलिटन स्कूल),रत्नेश चंद्रा (सेंट जेवियर्स),यदुवंश चौधरी(के ०एम ०एकेडमी),बाबू जोसफ(बेथेल मिशन स्कूल),अमरावती देवी स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, जे पी एजुकेशन, एक्सीलेंट इंग्लिश स्कूल, मलवरी कॉन्वेंट स्कूल,हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज,स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, टैलेंट पब्लिक स्कूल, जे के मांटेसरी स्कूल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.