रक्षाबंधन पर्व पर रामकिशन मेमोरियल स्कूल में दिखी भाई-बहन के प्रेम की झलक छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को राखी बाँधकर मनाया पवित्र बंधन का उत्सव

महराजगंज : नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 5 गांधी नगर स्थित रामकिशन मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रांगण में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ एक-दूसरे को राखी बाँधी और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सजीव किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर उल्लास और उत्साह से सराबोर रहा। छात्राओं ने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधकर उनकी लंबी उम्र और सुखद भविष्य की कामना की, वहीं छात्रों ने अपनी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विवेक चौरसिया ने कहा, "रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का त्योहार नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, सहयोग और एक-दूसरे की सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है।" उन्होंने बच्चों को इस पर्व के महत्व को समझाते हुए उन्हें सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान अरुण पाण्डेय, कृष्ण मुरारी सिंह समेत अन्य शिक्षकगण व अभिभावक भी मौजूद रहे। सभी ने बच्चों के इस सांस्कृतिक प्रयास की सराहना की।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.