शराब भठ्ठी के पीछे मिला नेपाली युवक का शव, हड़कंप

महराजगंज जनपद के
कोल्हुई कस्बे के अंतर्गत स्थित कंपोजिट शराब भट्टी के बगल में मंगलवार को एक नेपाली नागरिक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के जिला मगलसेन ग्राम धकरी निवासी विशु थापा विगत बीस वर्षों से कोल्हुई में रह कर रात में पहरेदारी का काम करता था।दुकानों और घरों से थोड़ा थोड़ा पैसा मांग कर गुजर बसर कर रहा था।मंगलवार को पुलिस को भठ्ठी के बगल में शव मिलने की सूचना मिली तो मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।कस्बे में ही नेपाली व्यक्ति के गांव के बगल के रहने वाले शख्स ने पहचान किया।उसके कमरे से उसकी नागरिकता व अन्य कागज के माध्यम से पुलिस आसानी से मृतक की शिनाख्त कर लिया।भट्ठी के बगल शव मिलने से लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है ।वही पुलिस भी मौत की वजह तलासने में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ फरेंदा अनिरुद्ध कुमार भी पहुँच कर प्रकरण मे जानकारी लिया।सूचना पर पहुँची फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य संकलन किया। थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है।रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल सकेगा।मृतक के जानने वालो के माध्यम से उसके स्वजनों को सूचना दिया जा रहा है।
No Previous Comments found.