घर के पीछे निकला चितंग,वन विभाग ने जंगल मे छोड़ा

महराजगंज जनपद के
कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनपिपरी गांव में एक व्यक्ति के घर के पीछे चितंग साँप निकलने से दहशत फैल गयी। कुछ लोगो ने सांप को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे।तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दिया गया। सूचना मिलते ही गांव में पहुँची वन विभाग की टीम चितंग को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गयी । सांप के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।फारेस्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि चितंग को घने जंगल मे छोड़ दिया गया है।
No Previous Comments found.