शिव नारायण इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत छात्र-छात्राओं को दी गई सुरक्षा की सीख

महाराजगंज : में नगर पालिका सिसवा के शिव नारायण इंटर कॉलेज, सबया में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को आत्मसुरक्षा और जागरूकता के प्रति प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान छात्राओं को गुड टच-बैड टच, पोस्को एक्ट, घरेलू हिंसा, बाल विवाह तथा महिलाओं से जुड़ी अन्य सामाजिक कुरीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उप निरीक्षक नेहा कुमारी एवं उप निरीक्षक योगेंद्र तिवारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में खुद को सतर्क रखें और आसपास के लोगों के व्यवहार को समझने की कोशिश करें। यदि कोई अनुचित व्यवहार करे तो तुरंत अपने माता-पिता या शिक्षकों को अवगत कराएं। संदीप कुमार ने पुलिस हेल्पलाइन नंबरों — 1098, 1090, 112, 181, 108, 102, 1076 — की जानकारी दी और कहा कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर कॉल कर तत्काल मदद प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल पंकज यादव, विंध्यवासिनी, प्रधानाचार्य अनिरुद्ध प्रसाद, रामदास राव, रोहित चौधरी, छोटेलाल कन्नौजिया, सावित्री सिंह, मनोज पटेल, सुरेश गुप्ता सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.