मदर मरियम ग्लोबल स्कूल, खरहरवा में सरस्वती पूजन समारोह एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती का आयोजन

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के मदर मरियम ग्लोबल स्कूल, खरहरवा में विद्या की देवी माँ सरस्वती के पावन पूजन समारोह का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती के चित्र का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर विद्या, विवेक एवं सद्बुद्धि की कामना की। इसी क्रम में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। नेताजी के राष्ट्रप्रेम, साहस और त्याग को स्मरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत तथा प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए गए, जिससे वातावरण ज्ञान और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या हर्ष लता शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व, अनुशासन, संस्कारों और देश के प्रति कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही विद्यार्थियों को परिश्रम, नैतिक मूल्यों एवं लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण एवं प्रेरणादायक वातावरण में हुआ, जिसमें सभी ने ज्ञान और राष्ट्रसेवा के पथ पर अग्रसर रहने का संकल्प लिया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.