महराजगंज: आमने-सामने मोटरसाइकिल भिंड़त,दो की दर्दनाक मौत ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

महराजगंज जनपद के
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर -सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पैसिया ललाइन में ढाबा के पास से तेज गति से आ रही बाइक में भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनो चालक बुरी तरह से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल लाई तब तक दोनों युवकों ने दम तोड दिया। मिली जानकारी के अनुसार
बुधवार को रात 8.30 बजे फरेन्दा की तरफ से बाइक सवार विनोद सहानी (38) वर्ष पुत्र वासदेव सहानी निवासी पिपरा परसौनी थाना कोल्हुई एवं अनिल सहानी (32)वर्ष पुत्र सुरेश सहानी निवासी कोटकम्हरिया थाना पुरन्दरपुर पैसिया ललाइन से मोहनापुर होते हुए घर जा रहा था तभी आमने-सामने आ रही बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को लक्ष्मीपुर सीएचसी लाया,जहां चिकित्सक डा. जैनेन्द्र ने बताया कि दोनों युवकों की मृत्यु पहले ही चुकी है।थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जायेगा।
No Previous Comments found.