महराजगंज: निर्माणाधीन छत गिरने से तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत, 5 लोग घायल,अस्पताल में चल रहा इलाज, दो आरोपी गिरफ्तार

महाराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत रुदलापुर गांव में निर्माणाधीन मैरेज हाल का छत गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो जाती है वही रेस्क्यू कर 5 घायलों को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है । । वही मृतको की पहचान यश पुत्र जय प्रकाश (30 वर्ष), नीरज पुत्र ओम प्रकाश (23 वर्ष) राम शंकर पुत्र सुदामा( 27 वर्ष) के रूप में हुई है । वही राहत व बचाव हेतु पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। घटनास्थल पर डीएम अनुनय झा एसपी सोमेन्द्र मीणा अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा विधायक ऋषि त्रिपाठी व पूर्व विधायक कुँवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह एसडीएम मुकेश सिंह सीओ अनुज सिंह सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही ।वही इस घटना में स्थानीय लोगों पुलिस व पीएनसी के कर्मचारियों ने 5 लोगों की जान बचाने में अहम रोल अदा किया । एम्बुलेंस के लेट हो जाने से कोल्हुई थाने के वाहन से भी घायलों को अस्पताल छोड़ा गया । वही जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मैरिज हाल के छत गिरने के मामले में मकान-मालिक और ठेकेदार दोषी है जिसकी जांच भी हो रही है । वही इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है । डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे घटना को संज्ञान में लेते हुए पीड़ितों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत मदद की जाएगी ।वही इस पूरे मामले की जांच करवा के जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। REPORT BY ANGAD SHARMA

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.