पशु तस्करों की अब खैर नहीं: अभिषेक सिंह परिहार

मैहर : आईजी गौरव राजपूत के निर्देश पर चलाए जा रहे पशु बचाव अभियान के तहत पशु तस्करों को रोकने हेतु बदेरा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, टी.आई अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र पर पुलिस टीम गठित करते हुए पूरी तरह से अलर्ट किया गया है। जिनमें भदनपुर टोल नाके पर दो पुलिस कर्मी रात के समय पर पहरा देते हुए वाहनों की आवाजाही पर पैनी नजर रखते हैं एवं संदेह होने पर उसकी चेकिंग करते हैं। इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों से लेकर थाना क्षेत्र पर पेट्रोलिंग वाहन का गस्त दिन और रात निरंतर जारी रहता हैं, जिससे अपराधियों एवं पशु तस्करो में खौफ है। टी. आई अभिषेक सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए साफ शब्दों में कहा कि पशु तस्करों की अब खैर नहीं! उन्होंने थाना क्षेत्र के समस्त समाजसेवी एवं प्रबुद्ध जनों से अपील की है कि पशु तस्करों की सूचना नीचे दिए हुए नंबर पर बदेरा पुलिस एवं कंट्रोल रूम को दे, ताकि तस्करों पर कार्यवाही करते हुए इन पर लगाम लगाई जा सके।
रिपोर्टर : मुनेन्द्र कोल
No Previous Comments found.