भू माफियाओं ने शमशान घाट जाने के लिए रास्ते को भी रोक कर रखा है

मैहर : खबर मैहर जिले से हम बात कर रहे है ग्राम पंचायत उमरी फ़िफ़री की जहां पर समसान घाट के लिए भी रास्ता दबंगों द्वारा नहीं दिया जा रहा गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि मूलराज सिंह के द्वारा तार बाउंड्री लगा किया गया है पटवारी मैडम के कहने पर भी तार और बड़ी नहीं हटा रहा जिसकी शिकायत ग्रामीण ने मैहर तहसीलदार को भी आवेदन दिया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई लोग नाम राकेश कुमार दहिया, राजेश कुमार बर्मन श्री निवास यादव, सुन्दर लाल पांडे, भूरेलाल बर्मन।
रिपोर्टर : मुनेन्द्र कोल
No Previous Comments found.