संविधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तावना का वाचन
मैहर- संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर द्वारा समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की मूल भावना, नागरिकों के अधिकारों तथा कर्तव्यों का आधार है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से संविधान के आदर्शों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता—को अपने आचरण और कार्यशैली में अपनाने को कहा।
संवाददाता - मुनेन्द्र कोल
No Previous Comments found.