मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मैनाटांड : स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही गांधी सभागार बेतिया में शनिवार के दिन अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री सह पश्चिम चंपारण के प्रभारी मंत्री माननीय श्री जनक राम, बेतिया सांसद संजय जयसवाल, एमएलसी एवं उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से इनरवा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनिल कुमार गिरी को स्वच्छता के कार्यों में बहुमूल्य योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया। बता दे की स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनिल कुमार गिरी को दो बार उपविकास आयुक्त एवं एक बार जिला पदाधिकारी के द्वारा भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। स्वच्छता पर्यवेक्षक दिव्यांग होने के बावजूद भी स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसको लेकर प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक स्वच्छता पर्यवेक्षक को हर बार सम्मानित किया जाता है। कहा जाता है कि जहां चाह है वहीं रहा है इस चीज को सच करके दिखाने वाले सुनिल कुमार गिरी पैर से दिव्यांग होने के बावजूद भी अपने कार्यों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करते हैं।

रिपोर्टर : सुनील

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.