एस० बी० आर० एल० अकैडमी में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बच्चों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

मैनपुरी : विद्यालय में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया! इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री आदेश तिवारी द्वारा वीर हनुमान के जीवन वृतान्त से अवगत कराया गया। विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं उच्च ध्वनि से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्तुति गुप्ता ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भी भाग लेना चाहिए,जिससे उनकी सकारात्मक ऊर्जा का विकास हो सके।
रिपोर्टर : कैलाश गुप्ता
No Previous Comments found.