एस.बी.आर.एल. पब्लिक एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मातृ दिवस

मैनपुरी : नगर के आग्र विद्यालय एस.बी.आर.एल. में मातृ दिवस बड़े ही अलग ढंग से मनाया गया माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया जिसमे कि लेमन रेस, बॉल थ्रो, म्यूजिकल चेयर मदर स्पेशल गेम डम सराद हाईड एंड सीक आदि प्रमुख गेम रहे  रैम्प वाल्क ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। माताओं ने इस प्रकार ताज पहनकर वांक करी जैसे कोई  प्रोफेशनल मॉडल जिसमे कि कुछ बच्चो की दादी व नानी ने भी प्रतिभाग कर सभी को अचंबित कर दिया खेलो की  विभिन्न श्रेणी के विजेता अंजना चौहान, पूनम चौहान, जया सिंह, दीपा सिंह,करुणा,श्रद्धा,पूजा रहीं।

रिपोर्टर : कैलाश गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.