एस.बी.आर.एल के विद्यार्थियों ने गरीबो व असहायों संग बांटी दीपावली की खुशियाँ

मैनपुरी : दीपावली के पर्व को पूर्ण रूप से साकार करने के लिये एस.बी.आर.एल. वैश्य रेसि.एजू. पब्लिक अकैडमी के विद्यार्थियो ने गरीबों, मजदूरों, असहायों को मिठाइयाँ, फल व दीपावली के विभिन्न उपहार बितरित कर उनके साथ खुशियों को साझा किया विद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों ने मलिन व गरीब बस्तियों, मजदूरों व् वृद्धाश्रम आदि में मिष्ठान फल, दीपक, मोमबत्तियां व् दीपावली के अनेक उपहार बितरित किए
संवाददाता : कैलाश गुप्ता
No Previous Comments found.