जिला अधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदया को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवापरिषद ने सौंपा ज्ञापन

मैनपुरी : जिला अधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदया को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवापरिषद ने सौंपा ज्ञापन बताया की संदेश खाली में महिलाओं परिवारों पर और अत्याचारों के खिलाप हम निषेध करते हैं 47 दिन पूर्व ED अधिकारियों पर हमला होने के बाद भी संदेश खाली में घटनाए सामने आ रही हैं इसमें बच्चो व महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार उत्पीड़न व मारपीट की घटनाएं लगातार सामने नजर आ रही हैं केवल पश्चिम बंगाल प्रशासन पुलिस विभाग की नाकामी का नमूना नहीं इसमें धार्मिक व राजनीतिक मूर्ति भी शामिल है इन घटना से पश्चिम बंगाल की महिला और बच्चों की सुरक्षा जैसी घटनाएं सामने नजर आ रही हे स्थिति इतनी भयानक होगई ही है कि कई दिनों से हो रहे अत्याचारों के घटना के बाद भी पुलिस ने कोई FIR दर्जन नहीं की आर्थिक राजनैतिक तथा धार्मिक मुद्दों में महिलाओं को साधन बनाना अपमानजनक और निंदा जनक हैं विरोध करते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद संगठन द्वारा छह सूत्रों की मांग की।
लोकतंत्र में हो रहे महिलाएं वाह मानवाधिकार ओके उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
सभी उत्पीड़न महिलाओं व बच्चों एवं परिवार को सुरक्षा एवं आर्थिक साहयता तुरंत प्रदान की जाए महिलाओं पर होने वाले इन अत्याचारों की इन कैमरा पूछताछ की जाए।
महिलाओं का मनोबल बना रहे इसलिए उन्हें सासन द्वारा प्रेशिक्षित प्रामृष्डताओ द्वारा परामर्श की सेवा उपलब्ध की जाए।
यह कि विशिष्ट घटनाओं पर बोलने बाद तकरार करने के लिए वतन हेल्पलाइन नंबर ऑफ लक कराया जाए जिसमें महिलाएं बिना किसी डर के अपनी बात को कह सके।
रिपोर्टर : कैलाश गुप्ता
No Previous Comments found.