इन सफेद सूट से होली को बनाए और भी खास

रंगो से भरे त्यौहार होली को लेकर अभी से ही धूम मची हुई है हर तरफ रंग-गुलाल उड़ने लगे हैं ,साथ ही पापड़ ,चिप्स की भी खुशबू आणि शुरू हो गई है .ये तो हो गई होली से पहले की बात अब थोड़ी बात होली वाले दिन की कर लेते है . होली वाले दिन हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है . और चाहता है कि हर किसी का ध्यान उसी की तरफ रहें .अगर आप भी इस होली पर अपनी तरफ हर किसी का ध्यान खीचना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहें हैं जिसके जरिये आप अपने हुसन का कहर ढा सकती हैं, तो आईए जानते हैं कि होली में कैसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए...
सफेद सूट और पिंक दुपट्टा
होली पर हर कोई सफेद कपड़े को ही पहनना पासंद करता है , ऐसे में अगर आप होली में सफेद सूट पहनने वाली हैं ,तो आपको सफेद सूट के साथ पिंक चुन्नी लेनी चाहिए ,इससे आप बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी।
शरारा सूट
होली पर आप सफ़ेद रंग का शरारा सूट पहनकर कहर ढा सकती है . इस तरह का सूट काफी खूबसूरत और आकर्षक लगता है . होली के लिए बहुत ही खूबसूरत ड्रेस है .
फुल लेंथ अनारकली
आप चाहें तो होली पर फुल लेंथ अनारकली को भी कैरी कर सकतीं हैं ।इस तरह की अनारकली सूट आजकल काफी चलन में हैं .होली के लिए ये भी एक अच्छा विकल्प है।
फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा
होली पर आप सफेद सूट के साथ फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा ले सकती हैं । इस तरह का फ्लोरल प्रिंट दुप्ट्टा लेने से आपके सफेद सूट में चार चांद लग जाएंगे। हटाने से भी लोगों की नजर आप पर से नहीं हटेंगी।
चिकनकारी कुर्ता
आजकल चिकनकारी कुर्ता काफी ट्रेंड में है हर दूसरा शख्स चिकनकारी कुर्ता पहने हुए नजर आ रहा है। ऐसे में आप चाहें तो होली पर सफेद चिकनकारी कुर्ता पहनकर अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकती हैं।
No Previous Comments found.