इन सफेद सूट से होली को बनाए और भी खास

रंगो से भरे त्यौहार होली को लेकर अभी से ही धूम मची हुई है हर तरफ रंग-गुलाल उड़ने लगे हैं ,साथ ही पापड़ ,चिप्स की भी खुशबू आणि शुरू हो गई है .ये तो हो गई होली से पहले की बात अब थोड़ी बात होली वाले दिन की कर लेते है . होली वाले दिन हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है . और चाहता है कि हर किसी का ध्यान उसी की तरफ रहें .अगर आप भी इस होली पर अपनी तरफ हर किसी का ध्यान खीचना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स  देने जा रहें हैं जिसके जरिये आप अपने हुसन का कहर ढा सकती हैं, तो आईए जानते हैं कि होली में कैसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए...


सफेद सूट और पिंक  दुपट्टा

Kiara, Katrina to Shehnaaz, ivory kurta set with contrasting dupatta is the  ultimate ethnic fashion jam for celebs - India Today

होली पर हर कोई सफेद कपड़े को ही पहनना पासंद करता है , ऐसे में अगर आप होली में सफेद सूट पहनने वाली हैं ,तो आपको सफेद सूट के साथ पिंक चुन्नी लेनी चाहिए ,इससे आप बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी।

शरारा सूट

kareena kapoor khan white suit and red dupatta look beats sara ali khan  chikankari sharara set look - 'बेटी' सारा अली खान पर भारी पड़ीं करीना कपूर,  सफेद सूट के साथ लाल

होली पर आप सफ़ेद रंग का शरारा सूट पहनकर कहर ढा सकती है . इस तरह का सूट काफी खूबसूरत और आकर्षक लगता है . होली के लिए बहुत ही खूबसूरत ड्रेस है .

फुल लेंथ अनारकली 

Disha Patani to Anushka sharma 5 elegant ways to wear white | Anushka  Sharma से Deepika Padukone तक इन एक्ट्रेस से सीखें White Outfit कैरी करने  का तरीका

आप चाहें तो होली पर फुल लेंथ अनारकली को भी कैरी कर सकतीं हैं ।इस तरह की अनारकली सूट आजकल काफी चलन में हैं .होली के लिए ये भी एक अच्छा विकल्प है।

फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा

Jacqueline Fernandez Light Pink Gorgeousprinted Anarkali Suit | Ethnicroop

होली पर आप सफेद सूट के साथ फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा ले सकती हैं । इस तरह का फ्लोरल प्रिंट दुप्ट्टा लेने से आपके सफेद सूट में चार चांद लग जाएंगे। हटाने से भी लोगों की नजर आप पर से नहीं हटेंगी।

चिकनकारी कुर्ता 

बॉलीवुड एक्ट्रेस की पहली पसंद चिकनकारी कुर्ता, गर्मियों के लिए बेस्ट -  bollywood actresses chikankari kurta for summer special-mobile

आजकल चिकनकारी कुर्ता काफी ट्रेंड में है हर दूसरा शख्स चिकनकारी कुर्ता पहने हुए नजर आ रहा है। ऐसे में आप चाहें तो होली पर सफेद चिकनकारी कुर्ता पहनकर अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकती हैं।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.