25 साल बाद भारत लौटी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी

गुमनामी और विवादों में घिरी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब 25 साल बाद भारत लौट आई है. हालाकिं वो आई किसी काम से ही हैं. लेकिन उनके भारत आने से फैंस में बहुत क्रेज नजर आ रहा है. ममता कुलकर्णी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने 25 साल बाद भारत वापसी पर खुशी जाहिर की है. बता दें कि, वो साल 2000 के बाद साल 2024 में भारत वापस आईं हैं. 

Mamta Kulkarni then and now. Internet is shocked

एक्ट्रेस वीडियो में काफी इमोशनल लग रही. बता दें कि,ममता कुलकर्णी ने फिल्म ‘तिरंगा’ से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ‘आशिक आवारा’‘करण अर्जुन’और ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. 

भारत लौटकर भावुक हुई एक्ट्रेस 
ममता कुलकर्णी ने वीडियो में कहा कि वह 25 साल बाद भारत लौटी हैं और मुंबई पहुंचने पर उन्हें अपनी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. उन्होंने कहा कि जब उनकी फ्लाइट भारत के ऊपर से गुजर रही थी, तो वह अपनी मातृभूमि को देख कर बेहद भावुक हो गईं. मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते वक्त वह आंसू नहीं रोक पाई और गहरे भावनात्मक क्षण का अनुभव किया. ममता कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मदरलैंड 25 सालों के बाद वापस आई हूं. 12 साल पहले कुंभ मेला अटेंड किया था और अब महाकुंभ 2025 अटैंड करने वापस आई हूं.

Ex-actress Mamta Kulkarni, hubby declared 'absconders'

काफी विवादों में घिरी थी ममता  
फिल्मों के अलावा ममता निजी विवादों में भी काफी घिरी रही थी. बता दें कि, ममता उस दौर की पहली एक्ट्रेस में से एक थीं जिन्होंने 90 के दशक में ‘स्टारडस्ट’ मैगजीन के कवर के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया.

Mamta Kulkarni returns to India after 25 years following Rs 2000 crore drug  case acquittal – Watch Video - PUNE PULSE

यह फोटोशूट बॉलीवुड में एक बड़ा विवाद बन गया. साथ ही उनका नाम  2016 में एक बड़े ड्रग्स रैकेट में सामने आया. हालांकि, ममता ने इन आरोपों को मना किया था और खुद को बेगुनाह बताया था. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.