ममता के तेवर गरम , इंडिया गठबंधन का क्या होगा ? क्या फिर पड़ जाएगी इंडिया गठबंधन में दरार ?

एक बार फिर इंडिया गठबंधन में तकरार की स्थिति पैदा होती हुई नजर आ रही है .दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर अब सवाल उठने लगे है कि क्या इंडिया गठबंधन की गाँठ ठीक से जुड़ने से पहले टूट जाएगी .पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में होगा लेकिन बंगाल में टीएमसी अकेली चुनाव के मैदान में उतरेगी और भाजपा को मात देगी। साथ ही ममता ने यह भी कहा कि बंगाल में टीएमसी के अलाव कोई भी टीम भाजपा को मात नहीं दे सकती है केवल टीएमसी ही अकेली एक ऐसी पार्टी है जो भाजपा को सबक सिखा सकती है और भाजपा को मात दे सकती है। वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर शिवसेना के तेवर भी तल्खी नजर आ रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कसने की बजाय विपक्ष एक बार फिर बिखरता हुआ नजर आ रहा है। कभी कांग्रेस सहयोगी पार्टियों पर हमला करती हुई नजर आ रही है, तो कभी दूसरी विपक्षी पार्टियां कांग्रेस पर निशाना साधती हुई नजर आ रही है।
पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव के मैदान में उतरेगी टीएमसी - ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मानना है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को सिर्फ टीएमसी ही मात दे सकती है इसलिए मातम ने कहा कि इंडी गठबंधन पूरे देश में होगा, लेकिन बंगाल में टीएमसी अकेले चुनाव की रणभूमि में उतरेगी और भाजपा को पटखनी देगी। साथ ही ममता का कहना है कि टीएमसी के आलावा कोई भी पार्टी भाजपा को पश्चिम बंगाल में सबक नहीं सिखा सकती .इससे पहले सपा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा था। सपा प्रमुख ने गठबंधन में सीट शेयरिंग में देरी होने पर कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया। वहीं, बसपा के गठबंधन में शामिल होने की चर्चा पर भी सपा नाराज दिखी थी।
No Previous Comments found.