128 वें मन की बात कार्यक्रम में इन मुद्दों पर बोले पीएम मोदी-
BY- PRAKHAR SHUKLA
PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का बीते 30 नवम्बर 2025 को 128वां एपिसोड, सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी नें अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखी तो आइये जानते हैं विस्तार से-
खाद्यान्न उत्पादन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को सराहा-
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 357 मिलियन टन के खाद्यान्न उत्पादन के साथ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. 10 साल पहले की तुलना में भारत का खाद्यान्न उत्पादन 100 मिलियन टन और बढ़ गया है. ये हमारे देश के लिए गौरव की बात है।
महिला वर्ल्डकप , ब्लाइंड महिला वर्ल्ड कप और कबड्डी में जीत हासिल करने पर महिला टीम को जमकर सराहा-
हाल ही में महिला क्रिकेट टीम नेपाल को हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. पीएम मोदी ने कहा, "भारतीय खेलों के लिहाज से ये महीना सुपरहिट रहा है. इस महीने की शुरुआत भारतीय महिला टीम द्वारा आईसीसी महिला विश्व कप जीतने से हुई, लेकिन उसके बाद भी मैदान पर और ज्यादा एक्शन देखने को मिला.
कुछ दिन पहले ही टोक्यो में डेफ ओलंपिक्स हुए हैं, जहां भारत ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20 मेडल जीते हैं. महिलाओं नें कबड्डी वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हर भारतवासी का मन जीत लिया. वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में भी हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा, और उन्होंने 20 मेडल जीते.
किया जेन जी का जिक्र-
जेन जी कि तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा मुझे एक विडियो को देखकर ख़ुशी महसूस हो रही थी जहाँ इसरो कि ओर से ड्रोन प्रतियोगिता कराई आयोजित कि गयी थी जिसमें हमारे युवाओं ने मंगल गृह पर विपरीत परिस्तिथियों में भी ड्रोन उड़ाने कि कोशिश कर रहे थे।
पीएम नें कहा मंगल ग्रह पर जीसीएस संभव नहीं, इसलिए ड्रोन को कोई बाहरी संकेत या गाइडेंस नहीं मिल सकता. ड्रोन को अपने कैमरे और इनबिल्ट सॉफ्टवेयर के सहारे उड़ना था. उस छोटे-से ड्रोन को जमीन के पैटर्न पहचानने थे, ऊंचाई मापनी थी, बाधाएं समझनी थी और खुद ही सुरक्षित उतरने का रास्ता ढूंढना था. इसलिए ड्रोन भी एक के बाद एक गिरे जा रहे थे."
गीता महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री ने जाहिर की खुाशी-
पीएम नें कहा सऊदी अरब में पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर गीता की प्रस्तुति की गई है.यूरोप के लातविया में भी एक यादगार गीता महोत्सव आयोजित किया गया. इस महोत्सव में लातविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और अल्जीरिया के कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
कृतिम महाभारत युद्ध के अनुभव पर चर्चा-
पीएम मोदी ने पिछले दिनों कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने पर खुद को सौभाग्यशाली बताया.जिसमें युरोप और सेंट्रल एशिया के अतिथी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे महाभारत के युद्ध को कृतिम रूप से डिजिटल तकनीक के द्वारा थ्रीडी, लाइट एंड साउंड शो की मदद से अनुभव कराया जा रहा है । इस अनुभव को उन्होनें स्वयं भी महसूस किया जिसको उन्होनें साझा भी किया।
वोकल फॉर लोकल पर भी PM मोदी ने की चर्चा -
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी से हमेशा 'Vocal for local' के मंत्र को साथ लेकर चलने की बात करता हूं। अभी कुछ दिनों पहले G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जब विश्व के कई नेताओं को उपहार देने की बात आई, तो मैंने फिर Vocal for local कहा। मैंने देशवासियों की ओर से विश्व के नेताओं को जो उपहार भेंट किए, उसमें इस भावना का विशेष ध्यान रखा गया।
उत्तराखण्ड टूरिज्म पर एक बार फिर पीएम ने की विस्तृत चर्चा-
इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि भारत में विंटर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं पीएम मोदी ने कहा इन दिनों उत्तराखंड का विंटर टूरिज्म लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा सर्दियों के मौसम में औली, मुनस्यारी , चोपता, दयारा बुग्याल जैसी जगहें खूब पॉपुलर हो रही हैं.
पीएम मोदी ने कहा सर्दियां आ गई हैं. साथ ही सर्दियों से जुड़े टूरिज्म का भी समय आ गया है. पीएम मोदी ने कहा दुनिया के कई देशों ने सर्दियों में होने वाले विंटर टूरिज्म को अपनी अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा बनाया है. अनेक देशों में दुनिया के सबसे सफल विंटर फेस्टिवल, विंटर स्पोर्ट्स मॉडल हैं. इन देशों ने स्कीइंग, स्नोबोर्ड, स्नो ट्रेकिंग, आईस क्लाइंबिंग, फैमिली स्नोपार्क जैसे अनुभवों को अपनी पहचान बनाया है.
इसके अलावा पीएम ने इन मुद्दों का भी किया जिक्र-
- 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण हुआ। इसी दिन कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण हुआ।
- 26 नवंबर को 'संविधान दिवस' पर सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वंदेमातरम् के 150 वर्ष होने पर पूरे देश में होने वाले कार्यक्रमों की शानदार शुरुआत हुई।
- कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन MRO facility का उद्घाटन किया है। पीएम नें कहा - Aircrafts की Maintenance, Repair and Overhaul के Sector में भारत ने ये बहुत बड़ा कदम उठाया है। पिछले हफ्ते मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान INS 'माहे' को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। पिछले ही हफ्ते भारत के Space Ecosystem को Skyroot के Infinity Campus ने नई उड़ान दी है। ये भारत की नई सोच, Innovation और Youth Power का प्रतिबिंब बना है।
तो ये रही प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात मासिक कार्यक्रम की वो सारी बातें जो उन्होनें देशवासियों के साथ साझा की।
No Previous Comments found.