तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार नियमित रोजगार जल्द दो और ई-अटेंडेस की अनिवार्यता खत्म करो

मंडला - प्रदेश स्तरीय आवाहन पर मंडला जिले के अतिथि शिक्षकों ने भी शिक्षक दिवस 5 सितंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में सभा करके रैली के साथ लंबित मांगों के जल्द निराकरण के संबंध में एस डी एम मण्डला के हाथों ज्ञापन सौपा है। जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षक परिवार से जिला अध्यक्ष पी.डी. खैरवार ने बताया है, कि अतिथि शिक्षकों के हित में मध्य प्रदेश की सरकार निर्णय ले पाने में 17 वर्षों से असक्षम साबित होती जा रही है।आज से ठीक 2 साल पहले 2 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अतिथि शिक्षकों की पंचायत बुलाकर उनके हित में घोषणा की थी, 2 साल बीत जाने के बाद भी जिस पर अमल नहीं कराया जा सका है । जिसके चलते अनुभवी अतिथि शिक्षक अतिथि शिक्षक ही बन पाने की स्थिति में नहीं बच रहे हैं। डीपीआई भोपाल के द्वारा चाहे जब जारी कर देने वाले तुगलकी आदेशों के शिकार अतिथि शिक्षकों के ऊपर हमेशा बेरोजगारी की तलवार लटकती रहती है। ऐसी स्थिति में मानसिक प्रताड़ना का शिकार होकर प्रदेश के सैकड़ों अतिथि शिक्षक अपनी जान तक गंवा चुके हैं ।जैसे हाल ही में ई-अटेंडेस को लेकर डी पी आई से जो आदेश जारी हुआ है,उसमें शोषण स्पष्ट होता है, कि हमारे शिक्षक ऐप पर ईअटेंडेंस नहीं लगाने वाले अतिथि शिक्षकों को मानदेय भुगतान नहीं किया जाना है। जिसको लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए मांग भी की गई है, कि अतिथि शिक्षकों को जब तक इस काबिल सुविधाएं प्रदान नहीं की जाती नियमित रोजगार, बीमा जैसी सुविधाएं नहीं दी जातीं, तब तक उन पर ई अटेंडेंस लगाने के लिए दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। ऑफलाइन मानदेय दिया जाए। शिक्षक दिवस 5 सितंबर को कलेक्ट्रेट परिसर मंडला में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के तैल्य चित्र पर फूलमाला के साथ तिलक लगाकर जयंती मनाई गई । उनके सामने नियमित रोजगार पाते तक संघर्ष करते रहने का संकल्प भी लिया गया।अतिथि शिक्षक से शिक्षक बनने के लिए जो भी संघर्ष करना पड़े करने को तैयार हैं। अपील की गई है, कि सितंबर में ही भोपाल में होने वाले प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए एक-एक अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंचेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पी डी खैरवार, लवकेश कुर्मेश्वर,संजय सिसोदिया,हेमराज मसराम,महेंद्र सोनी,कुंती शिवरे,विनोद साहू,चंद्र सिंह मसराम,रविन्द्र पड़वार,महेश बैरागी,सूरज पाटिल, राजेन्द्र भौंसले,अशोक नेताम,भागू लाल,श्रवण कुमार यादव, अरुण कुमार झारिया,आधार सिंह पड़वार,उदित झारिया, रामेश्वर सरोते, परशुराम ताराम, लोकसाय,उपासना सिंह, रेणु तिवारी, हेमंत साहू ,नरेश नंदा, सहित बड़ी संख्या में जिले भर से अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - संतोष नंदा
No Previous Comments found.