नैनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंम्वर 14 के ट्रेचिगं ग्राउंड में कल एक बाघ दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल

मंडला :  नैनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंम्वर 14 के ट्रेचिगं ग्राउंड में कल एक बाघ दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल।
आपको बता दे की राष्ट्रीय उद्यान कान्हा से लगे हुए रेहवासी क्षेत्र में अक्सर जीव प्राणियों के विचलन करते हुए अकसर आते जाते लोगों को दिखाई देते हैं कल नेनपुर क्षेत्र मैं एक बाघ रहवासी क्षेत्र में दिखाई दिया देखते ही देखते लोगों का जमा बड़ा लग गया वन विभाग को सूचना दी गई तुरंत वन विभाग की टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन चालू किया मगर बाघ का कुछ पता ना चला कुछ देर बाद पड़ोसी गांव धनोरा इमली टोला निवासी संध्या मरावी की गाय जो चारे चरने जंगल गई हुई थी बाघ ने उसे शिकार करना चाहा मगर सफल नहीं हो पाया गाय के पूरे शरीर में बाघ के पंजे के निशान थे वन विभाग की टीम अभी भी बाघ की तलाश कर रही है।


 रिपोर्टर : संतोष नंदा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.