मंडला शहर के पुलिस लाईन ग्राउंड में हर्ष उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मंडला : गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड मंडला में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिले के कलेक्टर महोदय श्री सुमेश मिश्रा जी द्वारा राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराया गया झंडावंदन किया गया हर्ष फायरिंग हुई राष्ट्रीय गान पश्चात परेड की सलामी ली । इस पक्षात मुख्यमंत्री जी के संदेशों का वाचन किया गया। शासकीय विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा झांकी में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु झांकी निकाली गई उद्यान विभाग के द्वारा किसानो की उन्नति से कृषि करने का संदेश दिया गया आईटीआई के छात्रों द्वारा बनाई हुई गाड़ियों को प्रदर्शनी में रखा गया। बटालियन पुलिस द्वारा प्लानिंग मार्च किया गया। जिले के स्कूलों के बच्चों द्वारा संस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर एसपी एवं समानयी नागरिक गढ़ के साथ शहर के युवा वर्ग के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : संतोष नंदा
No Previous Comments found.