भव्य आयोजन में प्रतिभा सम्मान समारोह

मंडला : प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती वो अलग से समाज में अपने गुण दोष से शिक्षा के दम पर समाज में नाम कमा लेती है ,,मंडला संसदीय क्षेत्र के तीन प्रतिभा शाली बच्चों ने अपने हुनर के बदौलत डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया मां पिता समाज और लोक सभा क्षेत्र का नाम रोशन किया पिंडरई से सागर जैन,बंदेली से अमन राजपूत,घंसौर से प्रत्युष श्रीवास्तव ने एम पी पीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की,गणतंत दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत पिंडरई के संयोजन में भव्य और दिव्य आयोजन कर तीनों प्रतिभा शाली बच्चों को सम्मानित किया गया इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए इस दौरान अनुभाग अधिकारी पुलिस नैनपुर सु श्री नेहा जी भी मौजूद रही ग्राम पंचायत पिंडरई के सरपंच संदीप मरकाम,उप सरपंच जितेंद्र राजपूत,की भूमिका में कार्य क्रम को सफलता के पायदान पर कदम ताल कराया,पूर्व केंद्रीय मंत्री मंडला सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी ग्राम पंचायत पिंडरई पहुंचे और तीनों बच्चों को सम्मानित किया और शुभ कामनाएं दी कार्य क्रम का सफल संचालन आशीष जैन ने किया,,इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद जैन,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर जी सी जैन के अलावा,मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रजय छोटू जैन सहित बलराम राजपूत और अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर : संतोष नंदा
No Previous Comments found.