मोहगाँव ब्लाक के देवगाँव में सखियों के साथ निकाली हरियाली यात्रा, किया गया पौधारोपण

मंडला : पर्यावरण संरक्षण और जन जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में पर्यावरण संरक्षण के तहत हरियाली यात्रा के लिए नई पहल करते हुए ग्राम की महिलाओं को नवांकुर सखी बनाया जा रहा है। 28 जुलाई 2025 सोमवार को इसी कड़ी में मंडला जिले के विकासखंड मोहगाँव अंतर्गत सेक्टर देवगाँव में हरियाली नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देवगाँव, कंचनगाँव और कापाटोला समिति द्वारा नवांकुर योजना के अंतर्गत मप्र जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री राजेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में हरियाली यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है। कार्यक्रम की शुरूआत हरियाली यात्रा रैली ग्राम में कलश के साथ हुई। इसके माध्यम से पूरे गांव में प्रकृति प्रेम का संदेश दिया गया। रैली का समापन ग्राम पंचायत भवन देवगाँव में हुआ। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर आम और जामुन का पौधारोपण किया गया। पंचायत भवन में विकासखंड समन्वयक, नवांकुर, जनप्रतिनिधि ने नवांकुर सखियों को जामुन, आम के पौधे वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में ग्राम के लोग सक्रिय रूप से भाग लिया।  इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक नेम लाल धुर्वे, सरपंच श्रीमती रेखा वरकडे, देवगाँव सेक्टर नवांकुर संस्था समन्वयक ब्रज आर्मो,  ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देवगाँव अध्यक्ष शिव कुमार वरकडे, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कंचनगाँव और कापाटोला के अध्यक्षगण व ग्राम के नवांकुर सखी ज्योति बैरागी, रीना गर्ग, मीना झारिया, नीरजा झारिया, प्रिया बैरागी, खुश्बू बैरागी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : संतोष

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.