बिछिया पेसा ग्राम पंचायत भीमा पेसा नियम 2022 के तहत कियावान

मंडला : शान्ति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा विवाद का निवारण, समारू यादव पिता मंगल यादव उम्र 47 डूमर टोला भीमा ने आए दिन गाली गलोच असहनी भाषा का उपयोग कर मनसुख यादव पिता मंगलू के परिवारो को गाली गालोच एवं सीता बाई के परिवार को गाली गलौच करता था तथा अपने बहु बेटा पत्नि को कई प्रकार से प्रताड़ित करता था अपने ही परिवार वालों को जिससे डूमर टोला भीमा में अशांति का माहोल फैला हुआ था मनसुख यादव ने शान्ति एवं विवाद निवारण समिति को जानकारी दी बैठक बुलाया गया जिसमें उपस्थित समस्त पंच गण एवं सदस्य, तथा बुजुर्ग गढ़ भूतपूर्व श्री चमरा यादव, सुखचेन कुलस्ते, राकेश सैयाम परसराम यादव , राजकुमारी यादव बुद्धो बाई यादव, रामली, ग्राम कोटवार, रामानंद पड़वार, ओम नरेश सैयाम, सीता बाई, गिरानो बाई, राम यादव, भारत यादव, सतीष यादव, दुर्गेश, अजय, पुष्पा यादव, पेसा मोबिलाइजर किशोर कुमार यादव एवं समस्त उपस्थित सदस्यो द्वारा विवाद का निवारण किया गया जिसमें समरु यादव सभी सदस्यों के सामने दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगा है और कहा है कि आज दिनांक केबाद कोई प्रकार से किसी भी के साथ विवाद नाही
रिपोर्टर : संतोष नंदा
No Previous Comments found.