मिट्टी के निर्मित सजावटी उत्पादों पर नहीं होगी कर वसूली

मंडला : कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार दीपावली पर्व के अवसर पर जिला मण्डला के माटीशिल्पियों द्वारा निर्मित मिट्टी की मूर्तियाँ, खिलौने, दीपक, मटका तथा मिट्टी के निर्मित सजावटी सामान/उत्पादों पर किसी भी प्रकार का कर वसूली या शुल्क नहीं लिया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में उचित स्थान निःशुल्क उपलब्ध कराया जावे ताकि जिले के माटीशिल्पियों को प्रोत्साहन मिल सके। आदेश की अवहेलना करते पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर : संतोष नंदा
No Previous Comments found.