बड़ी खैरी की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही ,पी एच ई बेहोश
मण्डला : लगभग दस हजार आबादी वाली मण्डला जिला मुख्यालय से सटी हुई ग्राम पंचायत बड़ी खैरी क्षेत्र में पानी की किल्लत हमेशा बनी की बनी रहती है। इस समय पंचायत क्षेत्र के अधिकतर वार्डों में नल से सप्लाई होने वाला पानी तीन दिनों से लगातार बंद चल रहा है। जिसके कारण इन क्षेत्रों के रहवासियों को बूंद-बूंद पानी के लिए पानी पानी होना पड़ रहा है।इसके पहले भी आए दिन इस तरह की समस्या आम हो चुकी है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से बातचीत करने पर पी एच ई मण्डला के बेहोशीपन को कारण बताया जा रहा है।बताया जा रहा है,कि दीपावली के एक दिन पहले से ही पी एच ई मण्डला के द्वारा पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं कराया जा सक रहा है।जिसके कारण पंचायत क्षेत्र की आधी से ज्यादा आबादी को पर्याप्त पानी नहीं दिया जा सक रहा है।जबकि नल कनेक्शन का मासिक किराया या चार्ज उपभोक्ताओं को हर महीने पूरा भुगतान करना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों का कहना है,कि पानी की आपूर्ति करने वाला पी एच ई हमेशा मोटर खराब हो जाने की समस्या बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया करता है। सच्चाई से क्षेत्रवासी आज भी रू-ब-रू हो नहीं पा रहे हैं। जिसके कारण ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव को प्रभावित लोग भला बुरा कहकर मन की भड़ास निकालने मजबूर रहते हैं। ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए नल से सप्लाई होने वाले पानी के अलावा अन्य विकल्प नहीं होने के कारण रहवासी बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं। समाजसेवी पी .डी. खैरवार ने बताया है,कि इस समस्या के जल्द समाधान के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर साहब से मुलाकात करेगा।
रिपोर्टर : संतोष नंदा


No Previous Comments found.