सशस्त्र सेना झंडा दिवस कलेक्शन में मंडला जिला प्रदेश में नंबर वन

मंडला : सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसम्बर 2025 के लिए वार्षिक कलेक्शन के मामले में मंडला जिले ने पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मण्डला जिले में इस वर्ष का कलेक्शन 186 प्रतिशत रहा। राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के द्वारा प्रदत्त यह सम्मान जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कैप्टन श्री अमिताभ रावत (भूतपूर्व सैनिक वायुसेना) ने बुधवार को कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को सौंपा। 
        इसके पश्चात जिला जबलपुर और मंडला के सैनिक कल्याण अधिकारी भूतपूर्व ग्रुप कैप्टन श्री रावत ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी विभिन्न समस्याओं जैसे - आवास, रोजगार, गन लाइसेंस, लाइफ सर्टिफिकेट, कैंटीन एवं चिकित्सा सुविधा से जुड़ी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया। इस दौरान जिले के भूतपूर्व सैनिक और उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : संतोष नंदा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.