मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, उनके शानदार जवाब ने जीता दिल

राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम कर लिया है। जयपुर में आयोजित इस भव्य ब्यूटी पेजेंट में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने उन्हें क्राउन पहनाया। इस खास मौके पर पूरे देश की निगाहें मंच पर थीं, और फाइनल राउंड में दिया गया उनका जवाब ही उन्हें बाकी प्रतियोगियों से अलग बन गया।

फाइनल राउंड का सवाल और मनिका का जवाब

फाइनल राउंड में मनिका से यह सवाल पूछा गया:
"अगर आपको महिलाओं की शिक्षा या गरीब परिवारों की आर्थिक मदद में से किसी एक को चुनना हो, तो आप किसे चुनेंगी और क्यों?"

मनिका ने सोच-समझकर कहा:
"ये सिक्के के दो पहलू हैं। महिलाएं जब शिक्षा से वंचित रहती हैं, तो यही गरीबी का कारण बनता है। अगर मुझे चुनना हो, तो मैं महिलाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दूंगी। क्योंकि शिक्षा सिर्फ एक महिला की नहीं, बल्कि पूरे समाज और आने वाली पीढ़ियों की जिंदगी बदल सकती है।"

उन्होंने आगे कहा,
"आर्थिक मदद थोड़े समय के लिए काम आती है, लेकिन शिक्षा जीवनभर का समाधान है।"

इस शानदार सोच और आत्मविश्वास ने उन्हें विजेता बना दिया।

अन्य विजेताएं

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तन्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप रहीं, हरियाणा की महक ढींगरा सेकेंड रनर-अप बनीं, जबकि अमीशी कौशिक थर्ड रनर-अप रहीं। सभी प्रतियोगियों ने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीता, लेकिन मनिका का जवाब सबसे अलग और प्रभावशाली साबित हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व

अब मनिका इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में 130 देशों की हसीनाएं भाग लेंगी। पूरा देश उम्मीद कर रहा है कि मनिका अपनी बुद्धिमत्ता, आत्मविश्वास और करिश्माई व्यक्तित्व से भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.