Mardaani 3: एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगी रानी मुखर्जी, लेकिन कौन होगा इस बार खलनायक?

7 साल बाद लौट रही है 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी
लंबे इंतज़ार के बाद मर्दानी सीरीज़ का तीसरा पार्ट यानी ‘Mardaani 3’ तैयार है धमाका करने के लिए। एक बार फिर रानी मुखर्जी पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी राय के दमदार रोल में लौट रही हैं और इस बार उनका एक्शन अवतार और भी ज़बरदस्त होने वाला है।
रानी की वापसी मतलब पावर पैक परफॉर्मेंस
रानी मुखर्जी अब बड़े पर्दे पर बहुत कम नजर आती हैं, लेकिन जब भी आती हैं – कुछ हटके लेकर आती हैं। 2023 में 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के बाद अब रानी ‘मर्दानी 3’ के लिए कमर कस चुकी हैं। पिछली दोनों फिल्मों की तरह इस बार भी रानी एक नए और खतरनाक दुश्मन से भिड़ेंगी।
शूटिंग शुरू, एक्शन मोड में रानी
फरवरी में फिल्म के प्री-प्रोडक्शन की शुरुआत हुई थी और मार्च 26 से मुंबई के गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है। इस वक्त रानी यशराज स्टूडियोज में शूटिंग में व्यस्त हैं। डायरेक्टर अभिराज मीनावाला इस बार रानी के लिए कई नए एक्शन सीन तैयार कर रहे हैं।
खलनायक कौन? बना है सस्पेंस
मर्दानी फ्रेंचाइजी के हर पार्ट में खलनायक की भूमिका बेहद अहम रही है:
पहले पार्ट में ताहिर राज भसीन थे.
दूसरे में विशाल जेठवा ने साइको विलेन बनकर दर्शकों को चौंका दिया.
अब 'मर्दानी 3' में कौन होगा रानी का सबसे बड़ा दुश्मन – इस सवाल पर फिलहाल रहस्य बना हुआ है। मेकर्स ने इस बार भी विलेन की पहचान को छुपाकर रखा है ताकि दर्शकों की उत्सुकता बनी रहे।
रिलीज डेट – इंतज़ार रहेगा थोड़ा और
भले ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, लेकिन फैंस को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। मेकर्स के अनुसार ‘मर्दानी 3’ 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, अभी रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है।
फ्रेंचाइजी की ताकत – दमदार स्टोरी और महिला केंद्रित एक्शन
2014 में प्रतीप सरकार द्वारा शुरू की गई इस सीरीज़ ने साबित किया कि महिला किरदार भी एक्शन थ्रिलर्स में कमाल कर सकते हैं। 'मर्दानी 3' भी उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर रानी को पुलिस की वर्दी में दमदार एक्शन करते दिखाएगी।
तो तैयार हो जाइए – इस बार भी रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' आने वाली है, और वो भी पूरी ताकत से! लेकिन आखिर कौन होगा उसका सबसे खतरनाक दुश्मन? इसका जवाब जल्द ही मिलेगा।
No Previous Comments found.