इस राज्य की सरकार दे रही गेंदे की खेती पर जबरदस्त मुनाफा
पारंपरिक खेती की तुलना में बागवानी या फूलों की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. बाजार में अब साल भर गेंदा के फूलों की मांग बनी रहती है. त्योहार या घरों की सजावट करनी हो या फिर शादी-ब्याह, कोई भी आयोजन बिना गेंदा फूल के पूरे नहीं होते. गेंदा फूल की कभी न कम होती मांग को देखते हुए बिहार सरकार किसानों को इसकी खेती के लिए प्रेरित कर रही है. मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत गेंदा की खेती करने वाले किसानों को अनुदान भी दिया जा रहा है. ऐसे में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार ने गेंदा और ग्लेडियोलस की खेती के लिए 70 फीसदी तक सब्सिडी देने का फैसला किया है.
सरकार देगी 70 फीसदी तक अनुदान
बिहार सरकार का मानना है कि किसानों को गेंदे के फूलों की खेती से अधिक पैसा मिलेगा. साथ ही इससे राज्य में लोगों को काम भी मिलेगा. किसान इस योजना के तहत एक एकड़ में गेंदे के फूलों की खेती करने के लिए 40,000 रुपये खर्च करेंगे. सरकार 28,000 रुपये या 70 प्रतिशत खर्च अनुदान के रूप में प्रदान करेगी.
बिहार में बढ़ेगी फूलों की खेती
किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित जिले के उद्यान विभाग/कृषि विभाग में आवेदन करना होगा. किसानों को आवेदन के साथ भूमि पट्टा, बीज, खाद और अन्य सामग्री की खरीद का दस्तावेज जमा करना होगा.सरकार का मानना है कि बिहार में गेंदे के फूलों की खेती इस योजना से बढ़ेगी. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
इन 23 जिलों के किसान ले सकते हैं लाभ
बिहार के इन 23 जिलों के किसान गेंदे के फूल की खेती करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं. इसमें बिहार के पटना, आरा, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, दरभंगा, बेगूसराय, कटिहार, मधुबनी, पूर्णिया, रोहतास, वैशाली, बांका, जमुई, खगड़िया, किशनगंज, मुंगेर और सहरसा जिले शामिल हैं.
No Previous Comments found.