भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवां अरविंद वर्मा व मसौली मण्डल अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने हनुमान मंदिर पर माथा टेका

मसौली : लम्बे इंतजार के बाद घोषित किये गये भारतीय जनता पार्टी देवा एव मसौली मंडल अध्यक्ष ने रविवार को कस्बा मसौली स्थित बाबा रामशरणदास भगवतदास कुटी हनुमान मंदिर पर माथा टेकर पूजा अर्चना की रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त देवा मंडल अध्यक्ष अरविन्द वर्मा, मसौली मंडल अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने कस्बा मसौली स्थित बाबा रामशरणदास भगवतदास कुटी हनुमान मंदिर पर माथा टेकर पूजा अर्चना की। मन्दिर समिति के अध्यक्ष मोहित वर्मा सचिव राहुल ठाकुर दीपक नाग ने  फुल माला पहनकर व लडृडू खिलाकर भव्य स्वागत किया इस मौके पर बाबा रामलाल दास ,बाबा किशुन दास ,पवन विश्वकर्मा जितेन्द्र वर्मा विपिन मौर्या आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.