पुलिस ने 25 हजार के इनामिया वांछित व हत्यारोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार तमंचा बरामद

मसौली : एक पखवाड़ा पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम् मलौली मे हुई डाक्टर हत्याकांड के 25 हजार के इनामिया वांछित अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ  बांसा चौराहे से मसौली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चले कि गत 3 मई की रात्रि मे ग्राम् मलौली मे निजी अस्पताल चलाने वाले डडियामऊ निवासी सत्येंद्र कुमार की लाठी डंडो से पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने गत 10 मई को हत्या का खुलासा करते हुए रस्मनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसौली निवासी श्रीराम शुक्ला पुत्र शिवशंकर व सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्काबाद निवासी पंकज मौर्या पुत्र रामकिशोर को गिरफ्तार कर आलाकत्ल हत्या में प्रयुक्त दो अदद बांस के डण्डे व अवैध असलहा बरामद किया था तथा हत्या का मुख्य सूत्रधार शुभम शुक्ला निवासी ग्राम मलौली व अजय कुमार वर्मा पुत्र अम्बिका प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम मुस्काबाद थाना सफदरगंज फरार थे जिन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था । पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय  के निर्देश पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, उपनिरीक्षक अभय कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार, विनोद कुमार लवकुश सिंह, नौमीनाथ यादव ने 25 हजार के इनामिया अजय कुमार वर्मा पुत्र अम्बिका प्रसाद वर्मा को बांसा चौराहे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.