ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ागांव में शिक्षक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह

मसौली : यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ागांव मे शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सदस्य जिला पंचायत राम सिंह भुल्लन वर्मा व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री फिजा मिर्जा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सदस्य जिला पंचायत राम सिंह भुल्लन वर्मा ने कहा कि सभी शिक्षकों के सहयोग से ब्लॉक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।बच्चे कोमल होते है,उनको गढ़ने का कार्य शिक्षक ही करते है। जब बच्चे तरक्की करेंगे,तभी गुरु का नाम होगा। जिला पर्यावरण समिति सदस्य आशीष वर्मा ने कहा कि गुरुजनों के मार्गदर्शन में छात्र सफलता हासिल कर सकता है।एसआरजी अवधेश पाण्डेय ने जानकारी दी कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत हुए आकलन में जनपदीय रैंकिंग में ब्लॉक मसौली को द्वितीय स्थान पर हासिल हुआ है।सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने शिक्षकों के साथ अपने पुराने संस्मरणों को साझा किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली सुश्री फिजा मिर्जा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के स्वास्थ्य जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह दिन बहुत ही भावुक और प्रेरणादायक है। नई पीढ़ी के लोगों को सेवानिवृत्त शिक्षकों की कार्यशैली से सीखने की आवयश्कता होगी। शिक्षकों ने समाज में बच्चों को अच्छा नागरिक बनने का मौका दिया।जिलाध्यक्ष यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन बाराबंकी अशुतोष कुमार वर्मा ने शिक्षकों की समस्याओं के प्रति संगठन जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है।नवगठित ब्लॉक कार्यकारणी से अपेक्षा है कि सरकार की नीतियों के साथ मिलकर शिक्षक एवं छात्र हित में कार्य करें। मंच संचालन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।इस मौके पर ब्लॉक के वरिष्ठ शिक्षक अतीकुर्रहमान, विश्वनाथ वर्मा, संजय श्रीवास्तव,शिल्पी वर्मा, गरिमा मिश्रा, मंजूश्री,देवेंद्र यदुवंशी, मंशा राम,उमेश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.