बहनोई को आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी डंडों एवं सरिया से प्रहार

मसौली : खेत मे लगी धान की फ़सल को देखकर बाईक से घर लौट रहे साले बहनोई को आधा दर्जन से अधिक दबँगो ने लाठी डंडा एव सरिया से प्रहार कर मरणसन्न कर दिया गंभीर से घायल साले बहनोई को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया गया जिसमे साले के सिर मे गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मसौली कटरा निवासी विजय कुमार पुत्र रघुनाथ अपने बहनोई संजय पुत्र रामचंद्र निवासी शुक्लाई शनिवार की देर शाम हनुमान मंदिर के निकट धान की फ़सल को देखकर घर वापस लौट रहा था
कि अस्पताल के निकट पहले से घात लगाये बैठे चंदन, प्रदीप, संदीप पुत्रगण सुरेश , देशराज निवासी खोखवा पावर हाउस व दो अन्य लोगो ने बाईक को रोककर ताबड़तोड़ लाठी, डंडो से हमला कर दिया विपक्षी चंदन व प्रदीप ने लोहे की सरिया से हमला कर विजय कुमार को मरणासन्न कर दिया। बुरी तरह से लहुलुहान विजय को मरा समझ कर दबँग एलानिया धमकी देते हुए फरार हो गये। बुरी तरह से घायल बहनोई संजय घर पहुंच कर पुरी कहानी बताई परिजन दोनो घायलों को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया जहां से विजय को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल विजय के भाई अनुप की तहरीर पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रिपोर्टर : सरवर अली
No Previous Comments found.