खाली घर देख अज्ञात चोरों ने घर में नगदी सहित हजारों की जरूरत चोरी की

मसौली : थाना क्षेत्र के ग्राम नयागाँव मे रक्षाबंधन के मौक़े पर सपरिवार राखी बाधने गये दो परिवार को भारी साबित हो गये खाली घर देख अज्ञात चोरो ने घर मे नगदी सहित हजारों की जेवरात चोरी कर ले गये।
बताते चले कि थाना क्षेत्र के ग्राम नया गांव निवासी जयकरन और उनके भाई शुभकरन रक्षाबंधन के मौक़े पर राखी लेकर गये थे घरो मे सन्नाटा देख अज्ञात चोरो ने निशाना बनाते हुए घर की रखी नगदी व जेवरात गायब कर दी । जयकरन ने बताया कि उनके घर से सोने की पाजेब एक जोड़ी, सोने का माला, नथुनी, अंगूठी, बिछिया, सोने का ओम, एक मोबाइल फोन और 10 हजार की नगदी चोरी कर ले गये वही शुभकरन के घर से सोने के झुमके, मांग टीका, बिंदी, करधनी, तीन इंडिया का माला, सिंगल पाजेब, चार अंगूठियां, एक नथुनी और 20 हजार रुपये की नगदी चोरी हो गई।
पीड़ित शिवकरन रावत ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर वे घर पर नहीं थे। सभी लोग बाहर गए थे। जब वे घर लौटे तो देखा कि घर के बाहर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी गायब थी।
रिपोर्टर : सरवर अली
No Previous Comments found.