नहीं टिकती लक्ष्मी , अपनाएं ये उपाय

किसी भी इच्छा की पूर्ति करने में जो चीज लगती है वो है धन बिना धन के किसी भी चीज को पूरा नही किया जा सकता है . लेकिन धन यानि की लक्ष्मी के लिए भी बहुत परिश्रम करना पड़ता है . और जब परिश्रम करने के बाद भी हाथ में लक्ष्मी नही टिकती जो जीवन कठिन हो जाता है .अगर आप के भी पास लक्ष्मी नही टिकती है . तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए ही है . चलिए अब बताते है विस्तार से . 

कहते है शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है . और इस दिन माता लक्ष्मी को आसानी से खुश किया जा सकता है . जिन लोगों के हाथ में पैसा नहीं रुकता , या पैसा आकर खर्च हो जाता है, या धन से जुड़ी परेशानियां रहती है  तनाव, परेशानी और आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो मां लक्ष्मी के कुछ  उपाय जरूर करने चाहिए..

1-धन से जुड़ी समस्या को दूर कर ने के लिए आप रोज मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल  चढ़ाए, साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र भी जरुर रखें और भोलेनाथ को अक्षत  चढ़ाएं.

2-सप्ताह किसी भी एक दिन व्रत जरुर करें.अगर आप सोमवार का व्रत करते हैं धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे. मंगल करेंगे तो बजरंगबली, बुध करेंगे तो श्री गणेश, गुरु करेंगे तो विष्णु जी, शुक्र करेंगे तो मां लक्ष्मी, शनि करेंगे तो शनि देव, रविवार करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे. व्रत जरुर रखें.

3-धन की समस्या को दूर करने के लिए लक्ष्मी जी के साथ-साथ विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए. परमेश्वर के 3 रूपों में से एक भगवान विष्णु  पालनहार  है. विष्णु ने ब्रह्मा के पुत्र भृगु की पुत्री लक्ष्मी से विवाह किया था.शिव ने ब्रह्मा के पुत्र दक्ष की कन्या सती से विवाह किया था. विष्णु ही व्यक्ति को सुख, शांति और समृद्धि देने वाले देव हैं. विष्णु भगवान की पूजा  करने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होती है. लक्ष्मीजी के 18 पुत्रों की भी पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है

4-शुक्रवार को पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें. उसके साथ थोड़ी हल्दी की गांठें भी रख दें. कुछ दिनों में ही इसका असर होने लगेगा.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.