बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा आज ब्रजभूमि में प्रवेश कर गई

मथुरा : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा आज ब्रजभूमि में प्रवेश कर गई। पदयात्रा जब हरियाणा–उत्तर प्रदेश बॉर्डर स्थित कोटवन पहुँची, तो भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान 11 तोपों की सलामी दी गई और बुल्डोजर से 21 कुंतल फूलों की वर्षा कर यात्रियों का अभिनंदन किया गया।

पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक 7 से 16 नवंबर तक निकाली जा रही है। गुरुवार को हरियाणा के होडल से कोसी बॉर्डर तक लगभग 50 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए। बड़ी संख्या में लोग बागेश्वर पीठाधीश्वर के दर्शन के लिए उत्साहित दिखाई दिए।

स्वागत समारोह के बाद यात्रा मंडी समिति के लिए रवाना हुई, जहाँ आज रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद यात्रा आगे बढ़ेगी और 15 नवंबर को छटीकरा स्थित पड़ाव स्थल पर पहुँचेगी।

16 नवंबर को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बांके बिहारी जी के दर्शन करेंगे, जिसके साथ ही पदयात्रा का विधिवत समापन होगा। पदयात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने भारी पुलिस बल और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है।

रिपोर्टर : डीके मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.