ढाई लाख का इनामिया हुआ मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कनौजिया

मऊ : माफिया मुख्तार अंसारी के आईएस 191 गैंग के शार्प शूटर और खासमखास दाहिना हाथ माने जाने वाले कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया पर प्रदेश के डीजीपी कार्यालय ने इनाम की राशि को अढ़ाई गुना बढ़ाते हुए 2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। इस फरार कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना यह अपराधी लगातार फरार चल रहा है. डीजीपी के आदेश के बाद मऊ पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है। बताया जाता है कि अनुज कनौजिया, माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद विश्वासपात्र रहा और उसके सहारे हत्या, लूट और अवैध वसूली जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दिया है. कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला चुका यह अपराधी पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. सीओ सिटी मऊ अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि, अपराधी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कई टीमों को उसकी लोकेशन ट्रेस करने में लगाया गया है और जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।

रिपोर्टर : हसन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.