मायावती ने मनाया 70वां जन्मदिन: 2027 में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान और ब्राह्मण कार्ड पर दांव-

मायावती ने मनाया 70वां जन्मदिन: 2027 में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान और ब्राह्मण कार्ड पर दांव-

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को अपना 70वां जन्मदिन 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाया। लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने चुनावी बिगुल फूँकते हुए स्पष्ट किया कि बसपा 2027 के विधानसभा चुनाव और अन्य आगामी चुनावों में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

गठबंधन से इनकार और 'ब्लू बुक' का विमोचन-

अपने संबोधन में मायावती ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बसपा अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने समर्थकों को सावधान किया कि वे किसी के बहकावे में न आएं। इस अवसर पर उन्होंने अपनी संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा और पार्टी की विचारधारा पर आधारित पुस्तक 'मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा' (ब्लू बुक) के 21वें संस्करण का विमोचन भी किया।

ब्राह्मणों को साधने की रणनीति-

मायावती ने आगामी चुनावों के लिए ब्राह्मणों को जोड़ने पर विशेष बल दिया। उन्होंने भाजपा और अन्य दलों के ब्राह्मण विधायकों की हालिया असंतुष्टि का जिक्र करते हुए कहा कि बसपा सरकार में ब्राह्मणों को पूरा सम्मान और उचित हिस्सेदारी दी गई थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में सरकार बनने पर इस वर्ग के हितों का खास ख्याल रखा जाएगा। साथ ही, उन्होंने सपा के शासनकाल को 'अराजकता और गुंडाराज' का प्रतीक बताया।

प्रेस वार्ता में शॉर्ट सर्किट से अफरातफरी-

कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में उस समय अफरातफरी मच गई जब हॉल की फॉल्स सीलिंग में लगी लाइट्स में शॉर्ट सर्किट हो गया। देखते ही देखते हॉल में धुआं भर गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग किया और स्थिति पर नियंत्रण पाया। सुरक्षा घेरे के बीच मायावती ब्लू बुक का विमोचन कर सुरक्षित रूप से हॉल से बाहर निकल गईं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.