अमृतधारा जलप्रपात में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क
एमसीबी - जिले का प्रमुख और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अमृतधारा जलप्रपात इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। दूर-दराज़ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने यहाँ पहुँच रहे हैं। बढ़ती भीड़ के बीच कई पर्यटकों द्वारा सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। पूर्व में यहां घटित गंभीर घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक एमसीबी रत्ना सिंह के स्पष्ट निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका मिंज तथा थाना प्रभारी पोंडी निरीक्षक जवाहरलाल लाल गायकवाड़ के मार्गदर्शन में नागपुर पुलिस चौकी प्रभारी शेषनारायण सिंह और पुलिस स्टाफ द्वारा अमृतधारा जलप्रपात परिसर में लगातार जागरूकता और समझाइश अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने पर्यटकों को बताया कि झरने के नीचे उतरना, फिसलन भरे पत्थरों पर चढ़ना और चेतावनी संकेतों की अनदेखी करना जानलेवा साबित हो सकता है। पुलिस कर्मियों ने पूर्व में हुई दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए समझाया कि थोड़ी सी लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है। इसके साथ ही पर्यटकों से अपील की गई कि वे केवल निर्धारित सुरक्षित क्षेत्रों में ही रहें और बच्चों एवं बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें।
इस दौरान अरविंद (नागपुर) संजय यादव (करवा), दीपेश (करवा), सोनम (करवा) एवं मोनू अंसारी (करवा, जिला सूरजपुर) को झरने के नीचे उतरने पर मौके पर ही समझाइश दी गई और भविष्य में ऐसी गलती ना दोहराने की हिदायत दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों की अवहेलना करने वालों पर आगे चलकर कठोर कार्यवाही भी की जा सकती है।
पर्यटकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की समझाइश से लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने माना कि प्राकृतिक स्थलों पर रोमांच के चक्कर में लोग खतरे को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन पुलिस द्वारा समय-समय पर दी जा रही जानकारी दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक सिद्ध हो रही है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे अमृतधारा जलप्रपात की सुंदरता का आनंद सुरक्षित और जिम्मेदार व्यवहार के साथ लें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और पर्यटन स्थल की गरिमा बनी रहे।
रिपोर्टर - मुस्ताक कुरैशी

No Previous Comments found.