दिल्ली क्राईम ब्राच ने परतापुर में दबिश देकर चोरी की चेन खरीदने व्यापारी को दबोचा

मेरठ :   दिल्ली क्राईम ब्राच ने परतापुर में  दबिश देकर चोरी की चेन खरीदने व्यापारी को दबोचा मेरठ दिल्ली क्राईम ब्रांच की टीम के लिए सिर दर्द बन चुकें चेन स्नैचर गैंग को दिल्ली की क्राईम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफतार कर लिया। उसकी निशान देही पर मेरठ के परतापुर में दबिश दी और आरोपी ज्वैलरी खरीदने वाले आरोपी को धर-दबोचा दिल्ली ले गई।
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पुलिस व क्राईम ब्रांच के लिए सर दर्द बन चुकें चेन स्नैचर गैंग को पकड़ने के लिए क्राईम ब्रांच ने मुखबिर की सुचना पर दिल्ली के चांदनी चौक से दो आरोपियो को गिरफतार कर लिया। क्राईम ब्रांच ने सख्ती से आरोपियो से पूछताछ की तो आरोपियो ने बताया की वह समाज में अपनी दहशत फैलाने के साथ ही अपने नाम का रुतबा कायम रखने के लिए घटनाओ को अंजाम देने के बाद उसका विडियो बना कर सोंशल मीडिया पर वायरल करते थे। दिल्ली की क्राईम ब्रांच ने आरोपियो के सोशल मीडिया एंकाउट की भी जॉच करने में जुटी हुई है। दिल्ली की क्राईम ब्रांच ने परतापुर के भ्ूडबराल स्थित ओम साइधाम कालोनी में छापामार कर अमित कुमार पुत्र नरेद्र को गिरफतार कर लिया है। नरेद्र की गिरफतारी की सुचना पर परिजना ने 112 पर सुचना दी। मौके पर पहुॅची 112 दिल्ली की क्राईम ब्रांच व आरोपी को थाने ले आए जिसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राईम ब्रांच टीम के सीनियर एसआई राहुल ने परतापुर पुलिस को बताया की वह पिछले दो दिन से चैन स्नैचर गैंग से सोना खरीदने वाले आरोपी व्यापारी से संपर्क किया गया। लेकिन आरोपी ने अपना मोबाईल फोन बंद कर लिया था कई बार फोन आंन हुआ लेकिन आरोपी व्यापारी ने फोन नही उठाया दूसरे नंबर से फोन मिलाया गया तो आरोपी ने गलत पते की जानकारी दी। जानकारी सही मिलने पर आरोपी को घर से गिरफतार कर लिया है।

रिपोर्टर   :   नवनीत कुमार बैंसला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.