5 वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास

मेरठ :        परतापुर सोलाना गांव स्थित प्रा0विद्यालय की 5 वी कक्षा की छात्रा के साथ वाशरुम में अज्ञात युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा के चिल्लाने पर आरोपी भाग निकला। तहरीर दी गई है।घटना गुरुवार सवेरे की है। प्रा0विद्यालय के वाशरुम में 5वीं कक्षा की छात्रा गई थी। वाशरुम के पीछे की दीवार टूटी थी वहंा गन्ने के खेत से एक युवक वाशरुम में आ गया और छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। छात्रा चिल्लाई तो युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर कई टीचर पहुंचे और आरोपी युवक की तलाश में खेत में छानबीन की लेकिन आरोपी युवक नहीं मिला। सूचना पर छात्रा के परिजन पहुंचे। शुक्रवार को घटना तहरीर दी गई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि सामने आने पर युवक को पहचान लेगी। इंस्पैक्टर जयकरण सिंह का कहना है कि तहरीर आई है आरोपी की तलाश जारी है।

 

रिपोर्टर : नवनीत कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.