डयूटी से घर लौट रहे होमगार्ड को कैंटर ने मारी टक्कर,घायल

मेरठ : परतापुर फलाई ओवर ब्रिज के उपर डयूटी से घर जा रहे बाइक सवार होमगार्ड को कैंटर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से होंमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को उपचार के लिए सीएचसी भूडबराल में भर्ती करा दिया।
परतापुर थाने में तैनात होमगार्ड योगेंद्र निवासी उपल्हेडा सोमवार दोपहर को थाने से डयूटी खत्म करने के बाद अपनी बाईक लेकर जा रहे थे जैसे ही वह परतापुर फलाईओवर के बीच में पहुंचे तभी मेरठ से दिल्ली की ओर जा रहे तेज रफतार कैंटर ने पीछे से बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से होमगार्ड योंगेद्र गंभीर रुप से घायल हो गया। टक्कर लगने के बाद वही कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को उपचार के लिये सीएचसी भूडबराल में भर्ती करा दिया। परतापुर इंस्पेक्टर जयकरण सिंह का कहना है की हाईवे पर लगे सीसीटीबी कैमरो को देखा जा रहा है जल्द ही कैंटर को पकड लिया जाएगा वही होमगार्ड की हालत खतरे से बाहर हैभेजा। पुलिस केंटर की तलाश कर रही है।
रिपोर्टर : नवनीत कुमार
No Previous Comments found.