दुल्हन के पिता से कन्यादान का बैग लूटने वाला लुटेरे को दबौचा

मेरठ :        परतापुर बराल गांव में शादी समारोह के दौरान दुलहन के पिता से कन्यादान का बेग लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने दबौच लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने लूट की बहात्तर हजार रुपए की नगदी बरामद की है। पकडे गए आरोपी के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।  दिया। 

शनिवार को परतापुर बराल गांव में मनोज शर्मा पुत्र वेदप्रकाश शर्मा की बेटी की शादी थी। मंडप के बाहर से ही एक युवक ने तंमचे के बल पर दुलहन के पिता से कन्यादान के बैग में रखी   1 लाख 27 हजार व सोने की चैन लूट ली थी। परतापुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की शिनाख्त कर उसे थाना महरोली स्थित काशीराम कालोनी के पास से दबौच लिया। आरोपी के पास से बहात्तर हजार रूपये की नगदी बरामद की गई है। पकडे गया आरोपी फारूक उर्फ फुरू पुत्र सत्तार निवासी मदिना कालोनी हाल निवासी महरोली रोड स्थित काशीराम कालोनी है। परतापुर इंस्पैक्टर परतापुर जयकरण सिंह ने बताया कि आरोपी पर पहले भी कई थानों में मर्डर हत्या व लूट सहित एक दर्जन मुकदमे कायम है। आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।

 

 रिपोर्टर : नवनीत कुमार   

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.