शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

मेरठ :       परतापुर थाना क्षेत्र में मोहिउददीनपुर स्थित एक होटल से विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सांय एक युगल को पकड कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवती से पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। विशेष समुदाय के युवक को हिरासत में ले लिया है। पकडा गया युवक नदीम निवासी मोदीनगर है। यह युवती से एक साल से संपर्क में था और अपने को हिंदू बताकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था। इस बात की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को युवती ने दी तो शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने मोहिददीनपुर स्थित होटल पहुंचकर मौके से दोनों को पकड लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया और युवक को हिरासत में ले लिया। इंस्पैक्टर जयकरण सिंह का कहना है कि पूछताछ की जा रही है कार्रवाई होगी। जानकारी मिली है कि विशेष समुदाय का युवक एक साल से युवती को हिंदू बनकर शादी करने का झांसा दे रहा था।

 रिपोर्टर : नवनीत कुमार                             

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.