बेख़ौफ़ चोरों के तांडव से दहला मेरठ

मेरठ :  4 जगह पर चोरी की वारदात को दिया अंजाम चोरों ने  जागृति विहार  एक्सटेंशन में कर दिया पूरे मकान का सफाया जागृति विहार सेक्टर 4 के रहने वाले नवीन गुप्ता परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे देर रात्रि आजा चरणों में उनके मकान के ताले तोड़कर मकान में रखी लाखों रुपए की नकदी सोने चांदी के जेवरात सहित घर में मौजूद सिलेंडर इनवर्टर बैट्री आदि सभी सामान चोरी कर लिया। शुक्रवार को नवीन गुप्ता जब अपने घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे कागजकर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई लगातार चार चोरी की घटनाओं से शहर दहल गया और पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई।

मेरठ शहर में चोरों ने तांडव मचाया हुआ है शहर में जगह-जगह अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर जागृति विहार स्थित एक मकान को पूरी तरह साफ कर दिया, वही चोरों ने भावनपुर स्थित एक शराब के ठेके को भी निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की नकदी और शराब चोरी कर ली। वही ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित माधवपुरम सेक्टर 4 में मोजूद एक घर से चोर नकदी और घर में खड़ी मोटरसाइकिल तक चोरी कर ले गए। वहीं सत्यम पैलेस के निकट भी चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया लेकिन चोर दुकान में चोरी करने में नाकाम हो गए। अंग्रेजी शराब की दुकान से हजारों की शराब और नकदी चोरी

भावनपुर क्षेत्र स्थित गांव किनानगर के निकट शास्त्रीनगर के रहने वाले आशीष बंसल की अंग्रेजी शराब की दुकान है। अज्ञात चोरों ने देर रात ठैके की छत उखाड़कर 10 हजार रुपए की शराब सहित 50 हजार रूपए की नगदी चोरी कर ली। रात में ही चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के खेरनगर स्थित सत्यम पैलेस के निकट इकबाल इलेक्ट्रिक वर्क्स का गेट तोड़कर दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। चोर इस दौरान दुकान में चैनल होने कारण चोरी नहीं कर पाए। पड़ोस के रहने वाले राजकुमार कौशिक ने दुकान मालिक ओंकार सिंह को  फोन पर जानकारी दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। चोर यही नहीं रुके चोरों ने ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित माधवपुरम सेक्टर 4 में भी आदेश कुमार के बंद मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया कर मकान में रखी नकदी और बाइक चोरी कर ले गए।

 

रिपोर्टर : नवनीत कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.