पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की सरेराह कराई हत्या

मेरठ : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की सरेराह हत्या करा दी। घरवालों, पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की झूठी कहानी सुनाई। लेकिन पुलिस ने जब पत्नी से गंभीरता से पूछताछ करी, उसके कॉल डिटेल चैक किए तो सारी कहानी खुल गई। लूट की कहानी मनगढ़ंत थी असल में पत्नी ने प्रेमी के साथ भागकर शादी करने के इरादे से पति को रास्ते से हटाया।
सरुरपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम बाइक सवार पति पत्नी से लूट और हत्या एक सोची समझी साजिश थी। साजिश किसी और ने नहीं बल्कि मृतक अरुण की पत्नी अर्चना ने रची थी। अर्चना ने अपने पुराने प्रेमी सौरभ के साथ मिलकर पति पर गोलियां चलवाकर उसकी हत्या करा दी। घरवालों, पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया कि बदमाशों ने रास्ते में लूट कर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने पूरे मामले में देर रात अर्चना उसके प्रेमी को अरेस्ट कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी और कॉल डिटेल के जरिए आरोपी तक पहुंची। मृतक अरुण के पिता सतवीर की तहरीर पर पुलिस ने बहू अर्चना और प्रेमी सौरभ उम्र 27 साल के खिलाफ सरूरपुर पर मु0अ0सं0- 303/2023 धारा 302,120 B, 34 IPC बनाम 1 मुकदमा पंजीकृत किया है।
सबसे पहले लूट की जो घटना हुई वो पढ़िए
बृहस्पतिवार शाम 7.30 बजे के आसपास कुशावली में नहर की पटरी के पास बाइक से दंपत्ति जा रहे थे। अरुण पुत्र सतवीर मूल रुप से बागपत, बड़ौत के तेवड़ी का रहने वाला है। अपनी ससुराल सरधना आया था। यहां से पत्नी अर्चना के साथ बड़ौत लौट रहा था। नहर के पास पहुंचने पर बाइक सवार आए और पीछे से गोलियां चला दी। गोली पति अरुण को लगी। अस्पताल ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी अर्चना को जरा सी खरोंच भी नहीं आई। अर्चना के जेवर और पैसे भी बाइक सवार लूटकर भाग गए। अर्चना ने परिजनों को फोन कर बताया कि बदमाशों ने हमला किया और फायरिंग कर हमें लूट लिया। मौके पर सूचना पर पुलिस और दोनों घरों से परिजन पहुंचे। सरेआम दंपत्ति से लूट और हत्या की घटना से पुलिस भी अचरज में पड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए परिवार से पूछताछ करी और सबके मोबाइल चैक किए, सीसीटीवी देखे। अरुण नीशो कंपनी में मैनेजर था।
6 महीने पहले हुई थी शादी अरुण के घरवालों ने बताया कि अर्चना प्री प्लानिंग करके आज घर से चली थी। 22 जून को अरुण की शादी अर्चना से हुई थी। कुल 6 महीने हुए थे। गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे अरुण अपनी पत्नी अर्चना के साथ बुलेट पर घर से सरधना दवाई लेने आया था। अर्चना जिद कर रही थी कि आज ही दवा दिलाने ले चलो, जबरन अरुण की ऑफिस से छुट्टी कराकर वो इसे मायके लेकर आई। बहू अपने सारे जेवर, सोना लेकर मायके आई थी। ताकि वो प्रेमी के साथ भाग सके।
पत्नी ने सुनाई थी ये झूठी कहानी
मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों को अर्चना ने बताया कि पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने अरुण का मोबाइल छीनकर रजवाहे में फेंक दिया। इसके बाद उसका पर्स लेकर आभूषण छीनने शुरू किए तो अरुण ने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने अरुण के सिर व सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। बताया कि यहां हाईवे से दो सौ मीटर पहले पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने बुलेट को ओवरटेक कर रोक लिया और हमें रोककर तमंचा तान दिया।
कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस अरुण के पिता सतवीर ने पूछताछ में पुलिस को अपनी बहू अर्चना पर शक जताया था। घटना की जांच में पुलिस को दूर तक बदमाशों का सुराग नहीं मिला तो उन्होंने प्रेमप्रसंग के एंगल पर जांच शुरू कर दी। पत्नी के मोबाइल की डिटेल चैक की तो मोबाइल की डिटेल में राजफाश हुआ। पता चला कि महिला ने अपने प्रेमी संग शार्प शूटर हायर कर पति की हत्या कराई है। मृतक को दो गोली मारी गई हैं। पुलिस ने महिला से कठोरता से पूछताछ की तो उसने सच बताया। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि अर्चना ने प्रेमी सौरभ संग मिलकर दो शार्प शूटर हायर किए। दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से अरुण की हत्या कराई। अर्चना व सौरभ का पांच साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों के खिलाफ मुकदमा हुआ है।
रिपोर्टर : नवनीत कुमार
No Previous Comments found.