आईटी पार्क में मल्टीनेशनल कम्पनी का शुभारंभ

मेरठ :   परतापुर मेरठ हापुड लोकसभा सीट से सांसद राजेंद्र अग्रवाल का सपना साकार होने लगा है। सोमवार को वेदव्यासपुरी स्थित आईटी पार्क में मल्टीनेशनल कम्पनी को शुभारंभ हो गया है जिसमें लगभग 250 बेरोजगारों को रोजगार मिला जिसमें मेरठ के 30 युवकों को रोजगार मिला। जल्द ही अन्य कम्पनियों का आना तय है।
आईटी पार्क में सोमवार को मल्टीनेशनल कम्पनी एनस्पायर की चौथी ब्रांच का शुभारंभ कम्पनी के सीईओ आदित्य गर्ग ने फीता काटकर किया। इससे पहले एनस्पायर की ब्रांच नाइजिरिया,बैंगलोर व नोएडा में खुल चुकी है। सन 2017 में इस कम्पनी की शुरुआत नाइजिरिया से हुई। यह कम्पनी जीमेल,व्हाटसएप,इंस्टाग्राम आदि कम्पनियों में लगने वाले एंडवास हाई फीचर्स टैक्नोलाजी के क्लाउड पार्टस बनाती है। मार्केटिंग हैड अभिषेक शांडिल्य ने बताया की कंपनी की बेवसाईड पर दर्जनो युवको के आवेदन आए हुए है कल से ही लोगो के आवेदन लेकर उनको कार्य के लिए मेरठ नोएडा और अन्य जगहो पर रखने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इस मौके पर कम्पनी की सीपीओ निधि नागर, हैड आफ फाइनेंस देविशा गर्ग,एचआर हैड अमित राजपूत,आईटी पार्क मैनेजर अरुन प्रियदर्शी मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : नवनीत कुमार     

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.